शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से सीएम नीतीश मंगलवार को करेंगे मुलाकात, सौंपेंगे 21 लाख रुपये का चेक

पटनाः बिहार सरकार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों को 21 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शाम 4 बजे छपरा में मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलकर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे।

सारण के गरखा गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

जानकारी के अनुसार, आरएसपूरा में पाक बॉर्डर पर गोली लगने से बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद हो गए थे। वे सारण के गरखा के रहने वाले थे। सोमवार को शहीद इम्तियाज का पार्थिक शरीर जब गांव में पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारत माता की जय के जय घोष से पूरा इलाका गूंज गया। डीएम अमन समीर, एसएसपी कुमार आशीष और डीआईजी नीलेश कुमार शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

डीएम बोले परिजनों की मांग को लेकर सरकार को लिखेंगे पत्र

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की अनुदान राशि शीघ्र ही परिवार को दी जाएगी और परिजनों के मांग पर सरकार को लिखा पत्र जाएगा। शहीद मोहम्मद इम्तेयाज के भाई बीएसएफ जवान मोहम्मद मुस्तफा ने जिला प्रशासन की टीम से उनके नाम पर अस्पताल खुलवाने की मांग की। साथ ही पत्नी के नाम से पेट्रोल पंप की मांग की गई है।

परिजनों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि उन्होंने अपने घर का नाम सीमा प्रहरी रखा है। जब देश सुरक्षित होगा तब गांव सुरक्षित होगा। पाकिस्तान की कायराना हरकत को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देना चाहिए। वहीं परिजनों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गाव में स्मारक बनाने, एक अस्पताल बनाने और शहीद की विधवा को एक पेट्रोल पम्प देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *